ताजा खबर

गया जिले के बाराचट्टी एवं बेलागंज प्रखंड के लिए आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के तत्वालधान में जीविका दीदियों के बीच कृषि यंत्रों का वितरण किया गया

मनीष कुमार कमलिया/-ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री, श्री श्रवण कुमार द्वारा गया जिला के बाराचटी प्रखंड के कैम्प स में स्थित मध्य विद्यालय में

आई0सी0आई0सी0र्ई0 फाउंडेशन के तरफ से उपलब्धी कराये कृ‍षि से संबंधित यंत्रों का वितरण बाराचट्टी एवं बेलागंज प्रखंड के जीविका समूहो को वितरण किया गया ।
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उक्तब दोनों प्रखंड के जीविका समूहों को अपने हाथों से जीविका दीदियों के बीच कृषि यंत्रों के चाबी सौंपा गया जो निम्नत है –
महिन्द्रा ट्रैक्टर-4, रोटेटर भेटर(मिटटी भराव)-4 अद्द,
कल्टीभेटर-4 अद्द, मल्टीोग्रेन ट्रैक्टर-4 अद्द,
पम्पी सेट-8, भेजिटेवल टूल्से-5 अद्द,
रिपर(कटनी)-4 अद्द, पावर टिलर-10 अद्द,
पोटैटो डीगर-10 अद्द, अर्थ एजर-10 अद्द,
इंटर कल्टीरभेटर-10 अद्द, एडजस्टेवल राईडर-10 अद्द,
आटा मिल(10 एच0पी0)-4 अद्द, दाल मिल(3 एच0पी0)-4 अद्द,
गोट क्लिनिक किट-4 अद्द, पशु सखी किट-14 अद्द

माननीय मंत्री, श्रवण कुमार अपने संबोधन में कहा कि आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक द्वारा बाराचट्टी प्रखंड में 4 संकुल के कुल 2 हजार 35 कार्यशील स्वरयं सहायता समूहों को 120 करोड़ का ऋण उपलब्ध् कराया गया है । साथ ही सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 276 परिवारों को जोड़ा गया है तथा सब्सिडी के रूप में 3 करोड़(आ0एफ0), 12 करोड़(आई0सी0एफ0) के तहत अनुदान दिया गया है ।

फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये यंत्रों को बाराचट्टी एवं बेलागंज प्रखंड के जीविका समूहो को वितरण किया गया किसानों को कृषि कार्य में काफी सहूलियत होगा एवं इससे इनका आर्थिक स्थिति सुद़ृद्व होगा एवं आत्मननिर्भर बनाने तथा अपने-अपने पैरों पर खड़ा होने, दो जून की रोटी की व्यवस्था करने का कार्य किया गया है । अब इनके सामने परिवारिक या सामजिक स्तर पर किसी तरह की कोई दिक्कत एवं परे‍शानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय के साथ पूर्व सांसद विजय मांझी, जद यू0 जिलाध्यक्ष, गया द्वारिका प्रसाद, अतरी के पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, जद यू0 महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष-सह- पूर्व प्रमुख श्रीमती देवरानी देवी, जिला बीस सूत्री सदस्या श्रीमती पूनम देवी, जद यू0 युवा जिलाध्यक्ष सतीश पटेल, पूर्व मुखिया राजेन्द मेहता, जद यू0 नेता मो0 जहांगीर,

आई0सी0आई0सी0आई0फाउंडेशन के डी0ओ0 राजू कुमार सिंह, नूर हसन, जोनल हेड फनीन्द्र मणि मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बाराचट्टी, बी0पी0एम0 जीविका, सभी जीविका दीदी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button