झारखण्डयोजनारणनीतिराज्यविचार

16 फरवरी से 23 फरवरी तक पुलिस लाइन स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – वीर शहीदों के पावन स्मृति में अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट 16 फरवरी से 23 फरवरी तक पुलिस स्टेडियम डाल्टनगंज मे आयोजित किया जाना है इसी को लेकर पलामू पुलिस एवं पलामू फुटबॉल आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रिलेक्सीन होटल आढत रोड मेदिनीनगर में संपन्न हुई। बैठक में टूर्नामेंट की तैयारी एव सफल संचालन हेतु विचार विमर्श किया गया। आयोजन समिति के सचिव मनोहर कुमार लाली ने बताया पूर्व में दिसंबर 2021 मे फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था इस बार उससे भी बेहतर फुटबॉल टीमों का आगमन पलामू मे होने जा रहा है। नेपाल दिल्ली बंगाल उड़ीसा बिहार मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड एवं अन्य राज्यों से आने वाली टीमों से लगातार बातचीत जारी है कुछ दिनों में इनके आगमन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों के लिए रेलवे टिकट कंफर्म एवं ठहरने हेतु होटल की सुविधा प्रदान किया जाना है। मैच का प्रचार प्रसार एवं विज्ञापन के लिए सोशल मीडिया की टीम गठित की गई हैं जो इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क करेंगे। आयोजन समिति की अध्यक्षा पलामू एसपी रिषमा रमेशन की अध्यक्षता में 26 जनवरी के बाद विस्तृत बैठक होगी जिसमें कमेटी का विस्तार भी किया जायगा जिसमें सदस्यों को जिममेवारी एवं जवाबदेही तय कर दी जाएगी। आज की बैठक में राजेंद्र सिंहा उर्फ गुड्डू सिंहा राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह सुशील कुमार सिंहा बबलू गुप्ता नरेंद्र कुमार सिंह अजीत पाठक शिव कुमार मिश्रा प्रसेनजीत दास गुप्ता प्रमोद रंजन दास गुप्ता संदीप कुमार राम बृजेश शुक्ला राजकुमार गुप्ता विक्रांत दुबे प्रभात गुप्ता मनीष भीमानिया प्रदीप जायसवाल रवि शंकर सिंह रंजीत गुप्ता सुनील कुमार लालू राम शुभम प्रसाद विवेक चौबे विकास कुमार विजय गुप्ता मुदित अग्रवाल सूरज नारायण सूरज सुनील ओझा धीरेंद्र कुमार संदीप कुमार दास सनत चटर्जी वेद प्रकाश इमामुद्दीन खान मोहम्मद इदरीश मोहम्मद इसराइल कौशल कुमार वर्मा बाबू गुप्ता नागेंद्र चौधरी दिनेश कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!