झारखंडयोजनाराजनीति

पलामू सांसद व पाटन छतरपुर की विधायक पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से किया सड़क का शिलान्यास

नवेंदु मिश्र

छतरपुर- सांसद बीडी राम व विधायक पुष्पा देवी संयुक्त रूप से छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत स्वीकृत 3 सड़कों 1. छतरपुर प्रखंड में मसिहानी से बगैया तक 5.515 किलोमीटर एवं नौडीहा बाजार प्रखंड में दो सड़कों (2) बारा मोड़ से महुअरी वाया लक्ष्मीपुर तक 7.501 किलोमीटर (3) शाहपुर से लकडाही तक 5.91 किलोमीटर के कुल लागत 13 करोड़ 41 लाख 41 हजार रुपए निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम एवं विधायक श्रीमती पुष्पा देवी के साथ संयुक्त रूप से शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के उपरांत नौडीहा बाजार प्रखंड के ग्राम शाहपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

इसके साथ ही माननीय सांसद ने कहा कि केन्द्रीय अवसंरचना निधि (CRIF) से (1) हरिहरगंज के कटैया मोड़ से बेलाघाट तक 11 किलोमीटर (2) नौडीहा बाजार प्रखंड के सरईडीह डगरा होते हुए बिहार सिवाना नवीगढ़ तक 10 किलोमीटर (3) छतरपुर प्रखंड के डुडुर हेसाग होते हुए छुछुईया तक 5 किलोमीटर (4) छतरपुर प्रखंड के कुरकुट्टा मोड़ कव्वल होते हुए बाघमारा तक 7 किलोमीटर (5) पाटन प्रखंड के तीसीबार से बुढ़ी-बुका-चेतमा-सरईडीह (दो प्रखण्डों को जोड़ने वाली) पाटन एवं नौडीहा बाजार तक 25 किलोमीटर (6) छतरपुर प्रखंड पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ कुटियामोड़ से पाटन तक 18 किलोमीटर तक सड़कों की स्वीकृति जल्द प्रदान होने वाली है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार सिंह, नौडीहा बाजार मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक, छतरपुर मंडल अध्यक्ष रामनरेश यादव, लठेया मंडल अध्यक्ष प्रयाग विश्वकर्मा, हरेंद्र सिंह, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, शेखर गुप्ता, भगवान दास, राम प्रसाद शर्मा, बैजनाथ सिंह, अशोक सोनी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!