कनकई नदी में उफान, पथरघट्टी में कटाव तेज, दर्जनों परिवारों का पलायन

किशनगंज,09अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दिघलबैंक प्रखंड के पथरघट्टी पंचायत में कनकई नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ कटाव तेज हो गया है। इससे नदी किनारे बसे लोग सहमे हुए हैं और खेती योग्य जमीन नदी में समा रही है। शनिवार सुबह तक करीब दर्जनभर परिवार अपने घर तोड़कर पलायन कर चुके हैं।
लगातार बारिश से कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। पथरघट्टी वार्ड संख्या-8 सहित निचले इलाकों में कटाव तेज होने से लोगों में दहशत है। अब तक 12 से अधिक परिवारों ने अपने घरों को स्वयं तोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है, जबकि कई घर पहले ही नदी में बह गए हैं। अमीर हुसैन, मो. गुनी, मो. आलम जैसे ग्रामीणों को अपना आशियाना छोड़ना पड़ा है।
पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य साकिर आलम उर्फ शकील ने बताया कि बालूबारी, छोटा गोवाबारी, ग्वालटोली और दोदरा गांवों में कटाव का खतरा मंडरा रहा है। बालूबारी में कई घर नदी की भेंट चढ़ चुके हैं। ग्रामीण अपने घरों को तोड़कर कुछ सामान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।कटाव निरोधी कार्यों की मांग को लेकर लोगों ने प्रशासन से बोल्डर पिचिंग और स्थायी बांध जैसी व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। फिलहाल ग्रामीण बांस की पाइलिंग के जरिए कटाव रोकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो पूरा गांव नदी में विलीन हो सकता है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और कटाव रोकने के लिए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।