ठाकुरगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
ठाकुरगंज : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च

किशनगंज,09अक्टूबर(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के तहत पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के कई हिस्सों से शुरू होकर मुख्य बाजार, चौक-चौराहा, संवेदनशील इलाकों और भीड़भाड़ वाले स्थानों से होकर गुज़रा।
पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फोर्स की मौजूदगी से इलाके में शांति और सुरक्षा का संदेश गया है।