ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में उमंग और उत्साह के साथ किया गया ध्वजारोहण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहन किया गया। राष्ट्रीय गाण तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के संबोधन के बाद “हमको है अभिमान देश का” गायन की प्रस्तुति की गई।वही अर्ध विधिक स्वयं सेवकों द्वारा कई काउंटर भी लगाए गए जिनमें राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिनांक– 12.03.2022 को आयोजित होने वाली है की भी जानकारी दी गई, विधिक जागरूकता हेतु पर्चों का वितरण भी किया गया। आपको बताते चलें कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार-प्रथम ने अपने संक्षिप्त न्याय संदेश में यह दर्शाया की जब व्यक्ति केवल अपने स्वार्थ में सुख प्राप्ति व दुःख निर्वती के प्रयोजन तक सिमित होकर कार्य करते हैं तब समाज में दुष्प्रभाव होता है। उन्होंने यह दर्शाया की विकास करने के क्रम में नैतिकता मानवता के गुणों का ह्रास नहीं होना चाहिए, पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए, ज्ञान का संवर्धन सोधन किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी न्याय प्रेमी जन को शुभकामनाएं दिया की वे सुख शान्ति स्वास्थ्य शालीनता व पर्यावरण संरक्षण के साथ अपने-अपने जीवन दर्शन में सफल हो और इस तरह न्याय के उद्देश्य की प्राप्ति हो। गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, श्री रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज, श्री मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, श्री विवेक भारद्वाज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, व अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण तथा अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!