किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाछपाड़ा महादलित टोला में जिलाधिकारी की उपस्थिति में झंडोतोलन।

डीएम ने कहा स्वच्छ किशनगंज से होगा स्वस्थ्य किशनगंज।
- स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियो को किया सम्मानित तथा स्वच्छता हेतु लोगो को दिया संदेश।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ आदित्य प्रकाश जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा महादलित टोला में झण्डोतोलन के साथ-साथ ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम में भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा महादलित टोला में कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात ग्राम पंचायत गाछपाडा में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं मनरेगा के अभिसरण से माडल के रूप में बनाये गये वर्मी कम्पोस्ट संरचना का उद्घाटन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा वर्मी कम्पोस्ट संरचना निर्माण की प्रशंसा करते हुए पंचायत रोजगार सेवक गाछपाड़ा एवं प्रभारी कार्यक्रम पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा कराये गये इस कार्य के निमित सराहना की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा इस अवसर पर वर्मी कम्पोस्ट की महत्ता से अवगत कराते हुए स्थानीय लोगों को इसके निर्माण हेतु प्रेरित किया गया। वर्मी कम्पोस्ट संरचना के उद्घाटन कार्यक्रम के समापन के पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा उ०म०वि० गाछपाड़ा में स्वच्छता से संबंधित आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में उ०म० विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गान एवं जनजाति महिलाओं द्वारा परम्परागत जनजातीय नृत्य की मोहक प्रस्तुतीकरण किया गया तथा स्वच्छता से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता के संदेश वाले बैलून को उड़ाया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा डी०आर०डी०ए० में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मों श्री संजय कुमार साहा तकनीकी सपोर्ट आई०टी० एवं श्री नीरज कुमार, MIS Officer, PMAY-G के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा अन्तर्गत मानव दिवस सृजन हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले पंचायतों के रोजगार सेवको प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने वाले पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायकों एवं ग्रामीण पर्यवेक्षक तथा स्वच्छता संबंधी कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छाग्रहियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। साथ ही, जिला पदाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में आमजन को शौचालय के शत प्रयोग करने तथा स्वच्छता से संबंधित अन्य कार्यक्रमों में भागीदार रहने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि स्वच्छ किशनगंज से ही स्वस्थ्य किशनगंज का निर्माण हो सकता है। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता संबंधी इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी किशनगंज के साथ-साथ अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार उप विकास आयुक्त मनन राम, निदेशक डी०आर०डी०ए०, विकास कुमार द्वारा भाग लिया गया। बताते चले कि जिला को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रथम फेज के तहत खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है तथा फेज-2 के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जाना है। विभागीय निर्देशानुरूप जिला अन्तर्गत 30 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, 140 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण 13000 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण के साथ ही 900 व्यक्तिगत शौचालयों के मरम्मतिकरण संबंधी कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही किशनगंज प्रखंड में प्लास्टिक कचड़ा प्रबंधन तथा धूसर जल प्रबंधन एवम बहादुरगंज प्रखंड में मोबाईल ट्रिटमेंट यूनिट का कार्य कराया जाना है।