खुले में शौच करने को लेकर उड़ीसा में विवाद होने पर औरंगाबाद के एक युवक समेत चार को वहां के कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया।इससे औरंगाबाद के ओरा गांव निवासी विनय कुमार की मौत हो गई।जबकि उसके साथ रह रहे सीतामढ़ी के हैदर अली, छत्तीसगढ़ के हीनू राम सीवान के रंजन कुमार गंभीर रूप से झुलस गए।ये इस्पात हॉस्पिटल राउरकेला में जीवन मौत से जूझ रहे हैं।मृतक के पिता बालरूप यादव ने बताया कि चारों उड़ीसा के राउरकेला के लोहुनीपाड़ा थानाक्षेत्र में रहते थे और सुंदरगढ़ स्थित भास्कर स्टील फेरो लिमिटेड कंपनी में काम करते थे।वे सभी एक साथ झोपड़ीनुमा घर में रहते थे, जिसमें शौचालय नहीं था।इस कारण शौच के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता था। झोपड़ी के आसपास खेतों में शौच जाने के कारण स्थानीय लोगों से पूर्व में झड़प भी हुई थी।मौत की खबर मिलते ही ओरा गांव में मातम पसर गया।जबकि मृतक के पिता बालरूप यादव अपने भाई रामस्वरूप यादव के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।उनके साथ जिला पार्षद अनिल यादव,शशि भूषण आदि गए हैं।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 183
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!