ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर :-दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बकसांडा द्वारा प्रथम बोनस वितरण।।…

बकसांडा दुग्ध उत्पादक समिति का गठन 2018 में किया गया था

गुड्डु कुमार सिंह:-।तरारी प्रखण्ड के बकसांडा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से दुग्ध उत्पादको के बीच प्रथम बोनस के रूप में मोटर ,प्रेस्टीज कुकर ,इन्डकसन कुकर ,बाल्टी ,केन समिति के कुल 64 सदस्यो दी गई ,

सामारोह में मुख्य अतिथी जितेन्द्र प्रताप सिह ने किसानो के बीच बोनस वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा की दुग्ध उतपादक सहकारी समीती ने पुरे देश में अपनी पहचान बनाई है ,उन्होने कहा कहा की राज्य सरकार की मदद से पशुपालन विभाग विकास के लिए दुधारू पशु खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर लोन उपलब्ध करा रही है ,वही विशिष्ठ अतिथी के रूप में जिला पार्षद लक्ष्मण सिह ने कहा की आज के दौर में पशुपालन आय का बेहतर स्रोत्र है क्रार्यक्रम की अध्यक्षता बनारस नाथ सिंह ने किया ।वही संचालन रूट प्रभारी जय शंकर पाण्डेय ने किया ।क्रार्यक्रम के दौरान केम्प प्रभारी उमेश प्रसाद ने दुग्ध उत्पादको को शुद्ध लाभ व मवेशीयो को सुरक्षित रखने के गुण बताये झ्स मौके पर कैम्प प्रभारी उमेश प्रसाद ,रूट प्रभारी जय शंकर पाण्डेय ,पथ प्रवेक्षक सतदेव सिंह ,मनोरजन कुमार ,जिला पार्षद सदस्य जितेन्द्र प्रताप सिंह ,जिला पार्षद लक्ष्मण सिंह ,पूर्व जीला पार्षद उपेन्द्र सिंह ,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष लाल बाबू सिंह ,प्रमुख प्रतिनिधी धमेन्द्र कुमार ,पूर्व मुखिया बृज किशोर प्रसाद ,पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी ,कवि नन्द जी सिह ,नन्दजी सिंह ,राँकी सिंह व समिति के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिह ,व सचिव सुजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिह ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!