किशनगंज : राजेंद्रनगर से कामाख्या जा रही कैपिटल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राजेंद्रनगर से कामख्या जा रही कैपिटल एक्सप्रेस की स्लीपर कोच के ब्रेक बाइंडिंग में सोमवार को अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग ट्रेन के स्लीपर कोच के ब्रेक बाइंडिग में लगी।
जिससे तेजी से धुआं निकलने लगा। ट्रेन से धुआं निकलते ही यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद रेलकर्मियों ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया। ट्रेन लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक गायसाल स्टेशन पर रुकी रही। गौर करे कि किशनगंज से 12 किमी दूर गायसाल रेलवे स्टेशन के पास लोगों की नजर ब्रेक बाइंडिंग से निकलते तेज धुएं पर पड़ी। लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद ट्रेन को रोककर फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया।
हालांकि आग लगने का कारण ट्रेन के तेज ब्रेक मारने के कारण ब्रेक बाइंडिंग में फायरिंग के कारण आग लग गई। गनीमत रही कि लोगों की नजर निकल रहे धुएं पर पड़ गई और रेलकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। हालांकि इससे किसी तरह की ट्रेन में नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते ही रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। गायसाल स्टेशन में ट्रेन 10:28 से 11:03 तक रुकी रही। जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।