अपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में पुलिस पर हमले के मामले में 13 नामजद और 35 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज

सरकारी कार्य में बाधा, हिरासत से आरोपी को छुड़ाने और पुलिस पर हमले का आरोप

किशनगंज,08सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
शहर के खगड़ा रेड लाइट इलाके में चोरी के एक मामले में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में सदर थाना में 13 नामजद और 30-35 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

नामजद आरोपियों में कुदरत, मुशर्रफ, बंगाली, नवाजु, लाल बानू, क्यूम सहित कुल 13 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। इन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने, अनुसंधान में रुकावट उत्पन्न करने और पुलिस हिरासत से एक आरोपी को जबरन छुड़ाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

घटना रविवार की है जब सदर थाना पुलिस चोरी के एक मामले में खगड़ा मछमारा (वार्ड संख्या 33) में छापेमारी करने गई थी। यह कार्रवाई 26 अगस्त को लाइन मोहल्ला निवासी विकास गुप्ता के घर से 15 लाख के जेवरात और ₹60,000 नकद की चोरी के मामले (कांड संख्या 485/25) में की जा रही थी।

इस केस में पहले ही एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जिसकी पुलिस पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। इन्हीं नामों के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और एक आरोपी को हिरासत में भी लिया था, लेकिन तभी परिजनों और स्थानीय लोगों ने हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया।

इस दौरान हुए हमले में एक महिला पुलिस अवर निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को सिर में चोटें आई हैं। घटना स्थल से एक महिला शहनाज खातून (निवासी खगड़ा मछमारा) को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई अतिरिक्त गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

घटना ने एक बार फिर जिले में पुलिस की कार्यवाही के दौरान उत्पन्न होने वाली चुनौतियों और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!