ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*प्लाज्मा डायग्नोस्टिक राजा बाजार के विरुद्ध शास्त्री नगर थाना में हुआ प्राथमिकी दर्ज।*

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित रूप से किया जांच टीम का गठन ।

प्लाज्मा डायग्नोस्टिक राजा बाजार में हुई छापेमारी।

अवैध टेस्ट करने, निबंधन नहीं कराने, फर्जी रिपोर्ट देने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के आरोप में मामला दर्ज।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक द्वारा जिलाधिकारी पटना को सूचित किया गया कि कुछ हवाई जहाज के यात्रियों द्वारा हवाई यात्रा के दौरान फर्जी rt-pcr परीक्षण रिपोर्ट साथ में लेकर आ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने पटना एयरपोर्ट पर फर्जी rt-pcr परीक्षण रिपोर्ट रैकेट की जांच हेतु जांच टीम का गठन किया गया जिसमें नगर दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष, नयाचार पदाधिकारी पटना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डीएचएस ,डॉ प्रशांत ,थानाध्यक्ष पटना एयरपोर्ट, शामिल थे। विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जांच टीम द्वारा प्लाज्मा डायग्नोस्टिक राजा बाजार में छापेमारी की गई। जांच के क्रम में पाया गया कि प्लाज्मा डायग्नोस्टिक क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निबंधित नहीं है। डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच में चार लैब का रिपोर्ट एवं पैसे का रसीद पाया गया। सेंटर द्वारा अवैध टेस्ट किये जाते थे तथा फर्जी रिपोर्ट जारी किया जाता था । साथ ही कोबिड मानक का पालन नहीं किया जाता था। जांच के क्रम में चार विभिन्न लैब का रिपोर्ट एवं पैसे का रसीद बरामद किया गया। चार लैब निम्नवत हैं –सरल पैथ लैब,जेनरल डायग्नोस्टिक इंटरनेशनल, हिंद लैब्स डायग्नोस्टिक सेंटर, सरल पैथ लैब । तत्पश्चात अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार सिंह के आवेदन के आधार पर शास्त्री नगर थाने में प्लाज्मा डायग्नोस्टिक पिलर नंबर 83 के सामने राजा बाजार पटना के संबंधित मालिक /कर्मियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!