अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद के खिलाफ फेसबुक पर धमकी भरी पोस्ट, टाउन थाना में एफआईआर दर्ज

सोशल मीडिया पर सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी — मानहानि का मामला दर्ज कराने की मांग

किशनगंज,17अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,  किशनगंज के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद के निजी सचिव सरफराज़ खान ने टाउन थाना, किशनगंज में एक लिखित आवेदन देकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग की है।

प्राथमिकी आवेदन में कहा गया है कि आकिब रजा, पिता मंज़र आलम, ने दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को अपने फेसबुक अकाउंट से सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद के विरुद्ध झूठा और मानहानिकारक बयान दिया। पोस्ट में लिखा गया कि “जावेद, सिमांचल का सारा टिकट का पैसा लेकर उलट फेर कर रहा है।”

सरफराज़ खान ने आरोप लगाया कि उक्त टिप्पणी पूर्णतः असत्य, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिपूर्ण है, जिसका उद्देश्य सांसद की छवि को धूमिल करना और जनमानस में भ्रम फैलाना है। यह पोस्ट सार्वजनिक रूप से की गई, जिससे एक जनप्रतिनिधि की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है।आवेदन में इस कृत्य को भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 353 (सार्वजनिक उपद्रव हेतु बयान), धारा 356 (मानहानि), तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से झूठे संदेश प्रसारित करना) के अंतर्गत दंडनीय बताया गया है।

सरफराज़ खान ने थाना प्रभारी से आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!