ठाकुरगंज : नाबालिग के अपहरण मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी हुआ दर्ज।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज में अपहरण मामले में युवती के पिता ने जियापोखर थाना में लिखित आवेदन देते हुए मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आवेदन में कहा कि 01 फरवरी 2023 को सुबह उठकर मैने पाया कि मेरी पुत्री अपने कमरे में नहीं है और कमरे का दरवाजा खुला है मुझे लगा कि वह शौच करने गयी है और जब बहुत देर तक घर नहीं लौटी तो मैनें यह शक करते हुए कि किसी के साथ भाग गयी है, और समाज में जानकारी हो जाने से बदनामी हो जाएगी, सोच कर मैनें चुपचाप गाँव समाज में खोजबीन करना शुरू किया और बेटी के नहीं मिलने पर सभी रिश्तेदारों के यहाँ जाकर भी खोजबीन जारी रखा। जब कहीं पता नहीं चला तो लौटते हुए मेरे पड़ोसी ने सारी बातें बताते हुए कहा कि उसने उस दिन रात के करीब दो बजे नवाजू, जिमारो, साहिल, शाबिस्ता साकिन कुद्दूभीट्टा, थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज एवं कमरुल हुसैन, डोरिया बस्ती, थाना-जियापोखर, ने (नाबालिक) को जब वहां आँगन में स्थित पेशाब घर से निकल रही थी, तब उसका मुँह और हाथ सभी के द्वारा उसे कपड़े से बाँध दिया और मोटरसाईकिल में साहिल पहले चढ़ा और उस पर अन्य लोगों ने नाबालिक को जबरन बीच में बैठाया और नाबालिक के पीछे नवाजू उसे पकड़ कर बैठ गया। उनलोगों के पास तीन मोटरसाईकिल थीं जिस मोटरसाईकिल पर नाबालिक को बैठाया गया। उसके बाद ये सभी लोग नाबालिक को लेकर चलें गए, पड़ोसी ने यह भी बताया कि उक्त लोग दबंग एवं गुण्डा किस्म के हैं और इस डर से मैंने आपको नहीं बताया और आगे पता चला कि शाहिद एवं फैजुल रहमान, दोनों थाना-जियापोखर, जिला-किशनगंज ने भी उक्त लोगों को नजरा का अपहरण कर ले जाते हुए देखा है। ये भी पता चला कि मेरी लड़की के गायब होने के चार दिन पहले मेरे घर पर शाबिस्ता एवं कमरूल आए थे। मेरे लड़की के अलावा हम सभी घर में नहीं थे। इसी क्रम में मेरी लड़की से यह पूछताछ कर रहे थे, कि तुम्हारे पिताजी क्या करते है, और तुम क्या करती हो ? तुम्हारी पिताजी कहाँ कहाँ दुकानदारी करता है ? उसके ठीक चार दिन बाद मेरी लड़की गायब हो गई। मुझे शक है कि ये सभी लोग मेरी लड़की को शादी करने के लिए अपहरण कर उसे उठाकर ले गये है। नाबालिक के पिता ने उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में जियापोखर थानाध्यक्ष संजना प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि नाबालिक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के बाद नामजद पांच आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।