
नवेंदु मिश्र
नीलांबर पीतांबरपुर – पलामू जिले के निलांबर–पितांबरपुर प्रखंड में सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ,पांकी विधायक शशि भूषण मेहता , पलामू उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन, उप विकास आयूक्त जावेद हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया । वही उपायुक्त समीरा एस ने गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर वित्त मंत्री राधा कॄष्ण किशोर को सम्मानित भी की । वहीं पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. शशी भूषण मेहता को उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आपको बता दे कि इस कार्यक्रम का आयोजन सभी प्रखण्ड में 21 नवम्बर से 28 नवम्बर कराया जाएगा। कार्यक्रम के तहत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगो तक पहुँचाया जाएगा साथ लोगो की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा ।



