ब्रेकिंग न्यूज़

पांच वर्षों के कार्यकाल मे पांचवी बार का दौरा।।…

रंजीत कुमार सिन्हा करोना महामारी में जन जागरण कार्यक्रम के तहत दिनांक 23 सितंबर 2020 को नबीनगर विधानसभा के तोल पंचायत में वीरेन्द्र कुमार सिंह विधायक का भ्रमण नेनुआ,तोल,बैरिया, धोबडीहा,सोनवर्षा,छोटकीचनौखर,बड़कीचनौखर,दुधार,तिवारीडीह,बारा,हसनपुर, मांगी, बाघी,पांडेपुर, पहाड़ बिगहा,लखनपुर,बरडीहा,पटना,मुजाहिदा,जग्गूडीह,सिमरी,मैगरा,अम्माडीह में जनता से मिले तथा पांच रोड का शिल्यानाश किए जिसमें पुनपुन कलोनी से खेदन बिगहा तक रोड, महदुआ से जग्गूडीह तक रोड, पुनपुन कालोनी से झारखंड बाडर तक रोड,तोल ठेंगो रोड से नेनुआ तक रोड, तोल ठेंगो रोड से चनौखर तक रोड।साथ मे मुखिया टिन्कू सिंह,प्रखंड अध्यक्ष कमलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष महावीर मेहता,जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, पूर्व मुखिया विन्देश्वरी सिंह, यूवा नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, रामनाथ सिंह, रामप्रवेश सिंह, राजीव रंजन उर्फ राजा बाबू,ओमप्रकाश सिंह,समाजसेवी रंजीत कुमार सिंह, दिनेश सिंह, बजेन्द्र सिंह, लाल साहब,रविन्द्र सिंह, गुड्डन सिंह, विनय सिंह, जिमदार पाल,सुरेश पासवान, वीरेन्द्र राम, राजेन्द्र सिंह तोल,अखिलेश सिंह, अंकित, पवन चंद्रवंशी,उज्जवल कुमार, राहुल कुमार सिंह आदि लोग थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!