किशनगंजघटना/दुर्घटनातस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, शराब तस्करी बन सकती थी जानलेवा वजह

किशनगंज,17जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के बहादुरगंज अनुमंडल अंतर्गत कोचाधामन थाना क्षेत्र के शीतल नगर चौक पर नेशनल हाईवे 327E पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिश बताई जा रही है, जिसमें कुल चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।

टक्कर के बाद ट्रांसफॉर्मर गिरा, एक चालक की हालत गंभीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो तेज रफ्तार कारें ओवरटेक के दौरान आपस में भिड़ गईं। इस भिड़ंत के बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार और एक ऑटो से जा टकराई, जबकि दूसरी कार जाकर बिजली के पोल से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का पोल ट्रांसफॉर्मर सहित गिर गया और एक कार के ऊपर आ गिरा। सौभाग्य से घटना के समय बिजली कटी हुई थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

शराब तस्करी का खुलासा

जांच में यह सामने आया कि एक कार चालक शराब की तस्करी कर रहा था। वह पुलिस से बचने के प्रयास में 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। दुर्घटना के बाद पुलिस को गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिनकी गिनती की जा रही है। शराब को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लिया गया है।

फूस का घर और अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त

हादसे में एक कार ने तीन अन्य वाहन (एक टेंपो सहित) और सड़क किनारे बने एक फूस के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सौभाग्य से उस वक्त घर में कोई नहीं था, जिससे जानमाल की बड़ी क्षति नहीं हुई।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह और एसडीपीओ गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और सभी क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है।

घायलों की स्थिति

इस दुर्घटना में तीन वाहन चालकों – परवेज़ आलम, मंगल मुर्मू और रकीम आलम को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर गति नियंत्रण, सड़क सुरक्षा उपायों और अवैध गतिविधियों पर सख्ती की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!