अपराध

बेखौफ अज्ञात अपराधकर्मियों ने तेल्हाड़ा हाई स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर को मारी गोली।….

सोनू कुमार/ घायल अवस्था में एकंगरसराय अस्प्ताल में भर्ती कराया गया एकंगरसराय (नालन्दा) बुधवार को बेखौफ अज्ञात अपराधकर्मियों ने तेल्हाड़ा प्लस टू हाई स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर संतोष कुमार को कार्यालय में घुसकर गोली मारकर घायल कर दिया ।घटना बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे की हैं। घायल प्रभारी हेडमास्टर संतोष कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे कार्यालय में बैठकर आवश्यक कार्य कर रहे थे।

कि तीन आदमी आये औऱ जिसमें से एक आदमी कार्यालय आकर बाहर निकलने को कहा ,जब मैं खड़ा हुआ तो उन्होंने मुझ पर गोली चला दी ।गोली कार्यालय में रखे गोदरेज में लगकर मेरे पैर में लगी।मैं गिर गया, तबअपराधकर्मी कई चक्र गोली चलाते हुए भाग खड़े हुए ।घायल प्रभारी हेडमास्टर संतोष कुमार को एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्रभारी हेडमास्टर जहानाबाद जिले के काको थाना के नोन्ही गाँव के रहने वाले है । वे 22 बर्षो से तेल्हाड़ा हाई स्कूल में कार्यरत है।जब से उंन्होने प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद सम्भाले है तब से विद्यालय में पढ़ाई व अनुसाशन का माहौल कायम हुआ है । कड़क स्वभाव के कारण कुछ लोगो के खटक रहे थे ।प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने तेल्हाड़ा थाने में अज्ञात के विरुध्द प्राथमिकी दर्ज कराई है ।उंन्होने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी ले गई है । तेल्हाड़ाथानाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया है । फ़ोटो, घायल तेल्हाड़ा हाई स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर संतोष कुमार एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!