प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्थानीय नेताओं के दबाव में है फतुहा थाना, काफी जद्दोजहद के बाद मिला आवेदन का रिसिविंग।।..

श्रीधर पांडेयराजधानी पटना से सटे फतुहा थाना आजकल लोकल नेताओं के दबाव को झेलते हुए कार्य कर रहा है;कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योंकि जब फतुहा के एक बड़ी कंपनी के गोदाम पर कार्य करने वाले कर्मचारी ने अपने शिकायत लेकर फतुहा थाना में सनहा दर्ज कराने गए तो उन्हे काफी कठिनाइयों का सामना झेलना पड़ा। धमकी देने वाला व्यक्ति ने लोकल नेताओं को मैनेज कर थाना पर काफी प्रेसर बनाये रहा साथ ही साथ थाने पर भी धमकी दे डाला कि थाना से बाहर निकलते ही ट्रक या बोलोरे से कुचलकर हत्या करा देंगे और मामला रोड एक्सीडेंट का बन जाएगा इसलिए आवेदन अपनी वापस ले ले।

गौरतलब हो कि बीते दिन एक बड़ी कंपनी के गोदाम कीपर पिंटू कुमार जब अपने ड्यूटी के लिए ऑफिस पहुंचे तो अपनी गाड़ी पर जल्दी माल लदवाने के लिए बबलू सिंह उर्फ धुरी गोप धमकी दे डाला ऐसा नहीं करने पर कॉलर पकड़कर हाथापाई और गाली गल्लौज करने के साथ बोला कि कल से गोदाम खोल दोगे तो जान से मार देंगे। जब इसकी सूचना पिंटू कुमार ने अपने ऑफिस में दी तो वहां से थाना में सनहा दर्ज करते हुए शिकायत करने की बात कही गई। जब अपनी शिकायत लेकर पिंटू ने फतुहा थाना में गए तो पता चला थानाध्यक्ष महोदय कही बाहर गए हुए है और वहां पर एसआई को वे आवेदन सौपे उसके बाद खेल शुरू हो जाता हैं। जब थाने पर बबलू उर्फ धुरी गोप स्वयं न पहुंचकर एक लोकल नेता को भेजते है जो थाना पूरी तरह से मैनेज कर लेता हैं जिसकी वजह से पिंटू का आवेदन नहीं लिया जा रहा था और इसे छोटी बात समझकर भुल जाने की बात कही जा रही थी। कुछ देर बाद बबलू स्वयं आते ही थाना में धमकी दे डालता हैं कि अगर आवेदन नहीं वापस लिए तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा,हमारी पहुंच काफी ऊपर तक हैं थाने से बाहर आते ही ट्रक या बोलेरो से कुचलावा देंगे।

दीगर बात यह हैं कि ऑफिस के कर्मचारी के साथ हुए इस तरह की बर्ताव से बड़े अधिकारी को हस्तक्षेप करना पड़ा जिसकी वजह से फतुहा थाना ने आवेदन लेकर न्यायोचित करवाई का भरोसा दिलाया तो सोचने वाली बात हैं की आमलोगों के साथ किस तरह से फतुहा पुलिस पेश आती होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button