ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑनलाइन शतरंज में दिव्यांशु सिंह बने चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा अपने जिले के जूनियर शतरंज खिलाड़ियों के बीच गुरुवार की देर शाम एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दीपक कुमार सिंह व श्रीमती विभा सिंह के पुत्र तथा सरस्वती विद्या मंदिर के वर्ग 9 के छात्र दिव्यांशु कुमार सिंह चैंपियन बने।इसके अगले स्थानों पर क्रमशः संपूर्णा दास, रोहित गुप्ता, लक्ष्य सिंह, कामेष कुमार, रिया गुप्ता, ईशा कर्मकार, पवित्रा जैन, ऋत्विक मजूमदार, अर्पिता अचार्य, सूरनोय दास, मेघा कर्मकार, धान्वी कर्मकार, दिव्या कर्मकार, प्राची सिंह, भूमि प्रिया, रूशील झा, अयान हसन, रचित बिहानी एवं देवांशु मंत्री ने जगह बनाई।उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने दी।जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष कमल मित्तल, मनीष जालान, डॉ. एम आलम, विमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, सुभाष चंद्र घोष, शिफा सैयद हाफिज, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉक्टर एम.एम. हैदर, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, उमेश अग्रवाल, रवि राय, अपूर्व कुंडू, डॉ. शेखर जालान, श्रीमती मंजू देवी दुग्गर, अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर अतुल बैध, आलोक कुमार, डॉ. नवाज हसन, श्रीमती कमलिका, डॉ. शैलेंद्र, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी, धनंजय जायसवाल, मिक्की सहा, डॉक्टर सौरभ कुमार, श्रवण सिंघल, डॉ. नुसरत जहां, संजय किल्ला, डॉ. शालिनी प्रसाद, रंजन चक्रवर्ती, शुभाशीष आचार्य, कादोगांव के शाहिद रब्बानी,मो. हबीबउर रहमान, प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रकाश कुमार गणेश, मो. सादिक अनवर, मो. इफ्तिखार अहमद, सलीम मंजर, गौतम कुमार सिंह, संजीत कुमार, गौरी शंकर सिंह, दिग्विजय सिंह, रितेश कुमार मंडल, पदम जैन, मनीष दफ्तरी, विकास दफ्तरी, सुनील दफ्तरी, श्रीमती अमृता साव, जयनारायण प्रसाद साह, संतोष जैन, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, रूपेश कुमार झा एवं गोविंद कुमार दास ने विजेता खिलाड़ी सहित शेष प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!