झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंयोजनाराज्य

गो-लाइव (Go Live) कार्यक्रम में किसानों ने साफ्टवेयर व डाटा फिंगर टिप्स के सीखे गुर

जिले के 39 लैम्प्स का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण गो-लाइव कार्यक्रम आयोजित


रांची : केंद्र सरकार प्रायोजित पैक्स (PACS) कंप्यूटरीकरण योजना के तहत झारखंड की कंपनी आइटी साल्यूशन द्वारा नाबार्ड की देखरेख में जिले के 39 लैम्प्स का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण गो-लाइव (Go Live) कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रांची में चतरा लैम्प्स, पिस्का लैम्प्स, बांसुरुली लैम्प्स, मंडरो लैम्प्स, कर्ज लैम्प्स, लाली लैम्प्स, टाटी पूर्वी लैम्प्स, डूंगरी लैम्प्स, देवरी लैम्प्स, केंडल लैम्प्स, सोदाग लैम्प्स, इचापिरि लैम्प्स, कुट्टे लैम्प्स, फोक्दोरो लैम्प्स, मालसिरिंग लैम्प्स जबकि खूंटी में भंडरा लैम्प्स, बारुडीह लैम्प्स, तारो सिलादोन लैम्प्स, मुरही लैम्प्स, तिरला लैम्प्स और हूटर लैम्प्स का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण हुआ।


इसके अलावे गुमला में 23 लैंप्स, खूंटी में 5, ईस्ट सिंहभूम में 5 उन्मुखीकरण प्रशिक्षण हुआ। रांची में नाबार्ड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी जिलों में सिस्टम इंटीग्रेटर कंपनी आइटी साल्युशन के प्रशिक्षक ने लैम्प्स प्रतिनिधियों को साफ्टवेयर की ट्रेनिंग दी। गो-लाइव रांची के अफरेम कुजूर ने कहा कि विभाग की ओर से हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। अब किसानों का डाटा फिंगर टिप्स पर होगा। इस योजना से ग्रामीण विकास को शक्ति मिलेगी, प्रत्येक किसान सशक्त होंगे। आइटी साल्यूशन से नोडल अफसर कौशिक ने बताया कि देश में 70 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों से वास्ता रखती है। ग्रामीण विकास से ही देश का विकास संभव है। मौके पर सभी पैक्स व लैम्प्स प्रतिनिधियों को साफ्टवेयर की जानकारी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!