बिहार विधान परिषद् स्थित उप भवन सभागार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव की गरिमामयी उपस्थिति में बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति, श्री देवेश चन्द्र ठाकुर द्वारा बिहार विधान परिषद् के लिए मनोनीत प्रो. (डॉ.) राजवर्धन आजाद को शपथ दिलायी गई।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधान परिषद् के उप सभापति प्रो० (डॉ.) राम चन्द्र पूर्वे, संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग श्री सुमित सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमति लेसी सिंह, सहकारिता मंत्री श्री सुरेन्द्र यादव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री संजय कुमार सिंह, सचेतक सत्तारूढ़ दल श्रीमति रीना यादव, माननीय सदस्य श्री रामवचन राय, श्री विरेन्द्र नारयण यादव, श्री संजय पासवान, श्री ललन सर्राफ, श्री विजय सिंह, श्रीमति अंबिका गुलाब यादव, श्रीमति कुमुद वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आरम्भ में बिहार विधान परिषद् के प्रभारी सचिव श्री कमलेन्दु कुमार सिंह ने निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना पढ़ी।