राज्य

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को दी गई विदाई।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। ब्रह्मर्षि सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय बचरी(पीरो) के प्रधानाचार्य डॉ एनएम ठाकुर के अवकाश प्राप्त होने के उपरांत शनिवार को महाविद्यालय प्रांगण में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ निर्मल कुमार राय एवम संचालन रसायन शास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ गुप्तेश्वर राय ने किया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद डॉ संजीव श्याम सिंह एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में डिग्री महाविद्यालय के प्रदेश अध्यक्ष प्रो० रामबिनेश्वर सिंह, शिक्षक संघ के नेता प्रो राय श्रीपाल जी तथा सचिव शासी निकाय प्रो रामजन्म शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में सेवानिवृत प्रधानाचार्य डॉ ठाकुर सहित अन्य दस सेवानिवृत शिक्षक एवम शिक्षकेतर कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति लाभांश के रूप में लगभग पंद्रह लाख दस हजार पांच सौ पंचानवे रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने प्रधानाचार्य के कार्यकाल को सराहनीय बताया तथा उनके नेतृत्व में महाविद्यालय में हुए सर्वांगीण विकास कार्यों की भी सराहना की। पूर्व विधानपर्षद डॉ०संजीव श्याम सिंह ने कहा की शिक्षक सेवा निवृत नही होते बल्कि वे आजीवन विभिन्न रूपों में समाज को दिशा देते रहते हैं। डॉ एनएम ठाकुर ने पूरी तन्मयता के साथ अपने महाविद्यालय को संचालित किया। महाविद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षकेतर कर्मचारियों के हित में भी कई निर्णय लिए हैं, जो सराहनीय है। इन्होंने पूर्व प्राचार्य स्व महेंद्र राय के कार्यकाल को भी याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वही महाविद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों को उपहार स्वरू अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया। कार्यक्रम में अन्य महाविद्यालय से आए हुए प्रधानाचार्य उपस्थित महाविद्यालय के सभीशिक्षक एवम शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button