निहाल पांडेय विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य और आदेशपाल का विदाई सह सम्मन समारोह।..
गुड्डू कुमार सिंह:–आरा। तरारी प्रखण्ड के निहाल पाण्डेय +2 उच्च विद्यालय सिकरौल के प्रभारी प्रधानाचार्य उमाशंकर साह और आदेशापाल धरिक्षण प्रसाद के सेवा निवृत्त होने पर विद्यालय में बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक विनोद कुमार चौधरी और मंच संचालन पूर्व प्रधानाचार्य श्रीसिद्धनाथ राय ने किया। शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित सभी शिक्षक व अभिभावकों ने फूलमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही कई शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा उन्हे अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया । विदाई सामारोह में विद्यालय के शिक्षक राजेश तिवारी, नवीन कुमार, ममता सिंह, अल्पना राय, नीती शालनी , पूर्व शिक्षक बैजनाथ पाण्डेय मदन साह, सत्यनारायण राय और पूर्व प्रधानाचार्य रामदयाल सिंह ने कहा कि धरिक्षण प्रसाद और प्रभारी प्रधानाचार्य उमाशंकर साह ने अपने कार्यो का अच्छे से निर्वहन किया है। जाने के बाद भी उनके कार्यो को लोग याद करेंगे। छात्र छत्राओ ने भी बिदाई के समय भावुक हो गए और कहा कि कभी भी सर ने किसी को दुखी नही किया। समय पर अपना कार्य निर्वहन किये है जाने के बाद उनका कार्य याद आएगा।