पूर्व जिला परिषद गणेश त्रिवेदी के परिजनों से मिलने पहुंचे टिकारी के जाने-माने लोग

गया / सुमित कुमार मिश्रा / पूर्व जिला पार्षद स्व गणेश त्रिवेदी की टिकारी के लोगों के बीच अपनी एक विशिष्ट पहचान है।यह मालूम हुआ जब नगर ही नहीं बल्कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कई बुद्धिजीवियों ने उनके बारे मुझे जानकारी देते हुए कहा कि स्व गणेश त्रिवेदी एक सामाजिक कार्यकर्ता, जिला पार्षद , नगरपंचायत के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद ही नहीं बल्कि दीवानी मामलों के एक पहुंचे हुए जानकर भी थे।काफी दूर दूर से लोग जमीन से सम्बन्धित जटिल से जटिल मामलों को लेकर उसके समाधान हेतु उनके पास पहुंचते थे। पत्रकार आर के त्रिवेदी के पिता पूर्व जिला पार्षद गणेश त्रिवेदी के निधन हो जाने की ख़बर सुन शोक संतप्त पत्रकार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे लोक जन शक्ति पार्टी के उम्मीदवार कमलेश शर्मा ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आज टिकारी ने अपना एक कुशल दीवानी मामले का जानकार एवं सामाजिक शुभचिंतक खो दिया जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं।दुःख की इस घड़ी में हमारा पूरा लोजपा परिवार उनके साथ है।इस मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय नेता तपेश्वर पासवान, बेचन प्रसाद चंद्रवंशी सहित लोजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। मगध इंटर नेशनल स्कूल के डायरेक्टर सुधीर कुमार,प्राचार्य सुनील कुमार पाठक, आर डी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह,गोह कॉलेज के प्राध्यापक डॉ बिनोद कुमार सिंह,नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक रंजन,निर्दलीय प्रत्याशी अशोक स्वर्णकार सहित की शिक्षाविद,सामाजिक कार्यकर्ता शोकाकुल परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। उधर कांग्रेसी उम्मीदवार सुमंत कुमार भी पत्रकार त्रिवेदी से मिले।उन्होंने पूर्व जिला पार्षद स्व गणेश त्रिवेदी के बारे में कहा आज टिकारी के लोगों ने अपना एक कुशल मार्गदर्शक खो दिया।वे एक सामाजिक कार्यकर्ता ,कानून के ज्ञाता ही नहीं बल्कि ज्योतिषी शास्त्र के भी अच्छे ज्ञाता भी थे।वैसे सत पुरुष को नमन है।मौके पर पत्रकार त्रिवेदी के भाई कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजीव नयन त्रिवेदी के अलावा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार,मगध सेंट्रल स्कूल रानीगंज के निर्देशक अमित गुंजन,मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव मौजूद थे।