ताजा खबरराजनीति

जन सुराज से जुड़ीं शायरा सदफ इकबाल।…

शायरा सदफ इकबाल को सदस्यता पर्ची देते श्रैयसी व संजय।

श्रुति मिश्रा /पटना। बिहार की मशहूर शायरा और उर्दू अदब की लेखिका मोहतरमा सदफ इकबाल ने आज जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए आज़ जन सुराज के संस्थापक सदस्य बन गई है। उन्हें पटना के पाटलिपुत्र कालोनी स्थित जन सुराज मुख्यालय में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर तथा जन सुराज के प्रदेश महिला संगठन प्रभारी श्रेयसी सिंह ने सदस्यता दिलाई। इस मौके पर श्रीमती सदफ इकबाल ने कहा कि अब तक सभी राजनीतिक दलों ने बिहार को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है। मुस्लिम समाज तो और ज्यादा ठगी का शिकार हुआ है और इसे केवल वोट बैंक बना दिया गया। उन्होंने इसके लिए राजद और जदयू को ज्यादा जिम्मेदार बताया। उन्होंने लोगों से प्रशांत किशोर जी की रहनुमाई में बेहतर बिहार बनाने के लिए सभी बिहारियों को जात – पात तथा धर्म – मजहब के फितूर से बाहर निकल जन सुराजी बनने की अपील की तथा नेता के बेटा का नहीं अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट करने की अपील की। मौके पर संतोष सिंह, विजय सिंह, गीता पाण्डेय,राज कुमार पाठक, डाक्टर सैयद शहवाज अहमद, पार्थ सारथी, रीषभ त्रिपाठी , रीतेश सिंह आदि अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!