अपराधकिशनगंजठाकुरगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : गलगलिया चेक पोस्ट में उत्पाद टीम ने 384 लीटर विदेशी शराब किया जब्त

शराब ले जाये जाने वाला इतना शातिर था की उत्पाद टीम व पुलिस की पकड़ से बचने के लिए शराब को सीक्रेट चैंबर मे छिपा कर रखा गया था

किशनगंज, 05 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गलगलिया चेक पोस्ट में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम एक पिकअप वेन पर ले जाया जा रहा 384 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। जब्त शराब के साथ वाहन के चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। चालक जरुद्दीन शेख व उपचालक नौसादर दिवान को पकड़ा गया है। जब्त शराब बंगाल से अररिया ले जाया जा रहा था। उत्पाद अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर विभिन्न चेक पोस्टों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गलगलिया चेक पोस्ट में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक पिकअप वाहन वहां से गुजर रही थी। चालक को रुकने को इशारा किया गया। लेकिन पहले वह किसी तरह बात को टाल रहा था। जब कराई से वाहन की चेकिंग की गई तब वाहन में शराब बरामद किया गया। शराब ले जाये जाने वाला इतना शातिर था की उत्पाद टीम व पुलिस की पकड़ से बचने के लिए शराब को सीक्रेट चैंबर मे छिपा कर रखा गया था।हालांकि पहले चेकिंग करने पर टीम को भी लगा की इसमे शराब नहीं है। लेकिन टीम ने जब गहनता से वाहन की तलाशी ली तब शराब का कार्टून देख कर टीम भी हैरान रह गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!