किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : चुनाव को लेकर जिले में चला व्यापक वाहन जांच अभियान

किशनगंज,25अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की रात्रि जिलेभर में वाहन जांच अभियान चलाया गया।

जानकारी के अनुसार, यह अभियान गलगलिया, रामपुर सहित जिले के सभी चेक पोस्टों और सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेषकर अररिया जिले की सीमा से सटे इलाकों में चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने वाहनों को रोककर वाहन और डिक्की की गहन जांच की।

अभियान में शामिल विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने संदिग्ध वाहनों की कागजात, डिक्की एवं अन्य हिस्सों की तलाशी ली। कई वाहनों को कागजात नहीं दिखाने पर जप्त कर थाने लाया गया तथा चालान भी काटे गए।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को विशेष रूप से वाहन जांच अभियान निरंतर चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अभियान में अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी के द्वारा रुपए, शराब या अन्य प्रतिबंधित सामग्री जिले में प्रवेश न कर सके।

एसपी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान चुनाव समाप्ति तक लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!