किशनगंज : देखते ही देखते क्षेत्र हो रहा है खंडहर में तब्दील, कौन है जिम्मेवार, अधिकारी या खनन माफिया..?

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगह पर उत्खनन के कारण खंडहर जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। लगातार ईंट भट्टा में इजाफा होने के कारण ईंट भट्टों के आसपास के एरिया में उत्खनन किया जाता है।
जिसके कारण क्षेत्र की स्थिति खंडहर जैसी होती जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्खनन कर मिट्टी ईंट भट्टा में दिया जाता है अत्यधिक गहराई से मिट्टी खोदने के बाद उक्त जमीन पर खेती संभव नहीं है। देखते ही देखते क्षेत्र में ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है।
जैसा कि मानो किसी खंडहर वाली जगह में पहुंच गए हैं। अब वह दिन दूर नहीं जब खेती के लिए उपरोक्त जमीन नहीं बचेगी और क्षेत्र खंडहर जैसा हो जाएगा। लेकिन इन सब चीजों पर विभाग का भी ध्यान दिखता नजर नहीं आ रहा है नहीं तो पौआखाली थाना क्षेत्र के बलकाडोभा, बिदिभिटा, इत्यादि जगह उत्खनन में कहीं ना कहीं रोक लग चुकी होती।
कई जगह तो ऐसे भी हैं जहां पर खेतिहर जमीन के बगल से ही उत्खनन किया जा रहा है। तस्वीरों में देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कुछ ही महीनों में क्षेत्र खंडहर में तब्दील हो जाएगी।