ताजा खबर

प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के विज़न का बिहार साक्षी बन रहा है । मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लिए बजट आवंटन किया है ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/आज जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल जी भी बिहार आए , जहाँ उन्होंने बाढ़ नियंत्रण एवं जल शक्ति मंत्रालय से संबंधित चल रही परियोजनाओं की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया ।

भारत सरकार ने इसके लिए ११५०० करोड़ (ग्यारह हज़ार पाँच सो करोड़ रुपए ) के बजट का आवंटन किया है।इस महत्वाकांक्षी योजना से बाढ़ नियंत्रण तो होगा ही साथ ही सिंचाई परियोजना से बिहार के लाखों किसान लाभान्वित होंगे ।

इस दौरान मंत्री जी ने पटना हवाई अड्डे पर बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों से संबंधित योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की, तत्पश्चात बिरपुर बैराज एवं कोसी–मेची अंतरराज्यीय लिंक परियोजना का हवाई सर्वेक्षण कर जायज़ा लिया ।

सुपौल ज़िले के बिरपुर हवाई अड्डे से प्रस्थान करने के बाद पश्चिमी कोसी नहर परियोजना (ईआरएम) और बागमती तटबंध का भी हवाई निरीक्षण किया ।

बिहार में बाढ़ प्रबंधन तथा जल संसाधन विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की गति और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करेगा ।

मोदी सरकार की योजनाएँ धरातल पर पूरी पारदर्शिता के साथ पहुँचे इसके लिए श्री पाटिल जी का यह दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!