नवेंदु मिश्र
मेदनीनगर – 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले संत मरियम अकादमी के सभी 80 बच्चों को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू के द्वारा आज पुरस्कृत किया गया। जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि कारगिल
विजय दिवस समारोह में संत मरियम अकादमी के बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत एक शानदार सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। अकादमी के अस्सी बच्चों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की एक प्रतिनिधि मंडल अकादमी में जा कर सभी बच्चों को पुरष्कृत किया। महासचिव दिनेश गुप्ता ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। कोषाध्यक्ष दया शंकर शर्मा ने अकादमी के डायरेक्टर अविनाश देव और संगीत शिक्षक श्याम पांडेय को इस समारोह में चार चांद लगाने के लिए उन दोनो का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के प्रतिनिधि मंडल में महा सचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दया शंकर शर्मा, सचिव सुनील कुमार सिंह, पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह, और सचिव संजय कुमार इत्यादि की सहभागिता रही।