District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ईवीएम-वीवीपैट जागरूकता के लिए किशनगंज में चिन्हित की गई मशीनें

जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी की सूची, राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील

किशनगंज,18जुलाई(के.स.)। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन की तैयारी में जुटे किशनगंज जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं में जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए ईवीएम मशीनों की सूची जारी की है।

दिनांक 17 जुलाई 2025 को वेयरहाउस में सुरक्षित FLC OK मशीनों में से बैलट यूनिट (BU), कंट्रोल यूनिट (CU) एवं वीवीपैट को चिन्हित किया गया है, जो प्रशिक्षण व जनजागरूकता अभियानों में उपयोग की जाएंगी।

राजनीतिक दलों को सौंपी गई सूची

इस संबंध में शुक्रवार को महानंदा सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह सूची प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान में प्रयोग होने वाली ये मशीनें पूर्णतः सत्यापित (FLC OK) हैं और केवल प्रशिक्षण/डेमो प्रयोजन के लिए हैं।

डीएम विशाल राज ने कहाचुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि आम मतदाता ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली से परिचित हों। सभी दल इस अभियान में सहयोग करें।”

लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूकता जरूरी

बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि ईवीएम और वीवीपैट के प्रशिक्षण से जनता का भरोसा बढ़ेगा और निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी भी। उन्होंने इसे लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया।

क्या है आगे की योजना?

  • जिले भर में जागरूकता शिविर, डेमो सेंटर और शैक्षणिक संस्थानों में प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा।
  • आम नागरिकों को ईवीएम-वीवीपैट के उपयोग की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।
  • मतदाता प्रशिक्षण केंद्रों पर चिन्हित मशीनों की सहायता से लाइव डेमो दिए जाएंगे।

गौर करे कि जिला निर्वाचन कार्यालय का यह कदम स्वच्छ, निर्बाध और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। राजनीतिक दलों, आम मतदाताओं और प्रशासन की सामूहिक भागीदारी से ही यह प्रयास सफल हो सकता है।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!