District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में EVM-VVPAT जागरूकता अभियान की शुरुआत, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

किशनगंज,18अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी चुनावों को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किशनगंज जिले में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) की शुरुआत की गई। जिला समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस पहल के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग वैन के माध्यम से EVM और VVPAT के प्रयोग की जानकारी दी जाएगी। अगले एक माह तक यह वैन जिले के प्रत्येक मतदान भवन (PSL) एवं निर्वाचक साक्षरता क्लबों में जाकर डेमोंस्ट्रेशन करेगी। निर्वाचन की तारीख घोषित होते ही यह प्रक्रिया रोक दी जाएगी।

अभियान का मुख्य उद्देश्य आम मतदाताओं को EVM एवं VVPAT की कार्यप्रणाली से अवगत कराना है, ताकि वे तकनीकी जानकारी के अभाव में मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की झिझक महसूस न करें। विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले युवा, महिलाएं एवं वरिष्ठ नागरिक इस प्रयास से लाभान्वित होंगे।

वैन में तैनात प्रशिक्षित कर्मी मतदाताओं को बटन दबाने से लेकर VVPAT स्लिप देखने तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव कराएंगे। साथ ही, ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर व बैनर के माध्यम से भी आवश्यक जानकारी दी जाएगी। नागरिकों के सवालों के जवाब मौके पर ही दिए जाएंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय की यह पहल मतदाताओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!