नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू के द्वारा कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के अवसर पर वीर शहीदों एवं जांबाज सैनिकों के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च स्थानीय सहित भगत सिंह चौक से प्रारंभ होकर अमर जवान ज्योति पुलिस लाइन पर संपन्न हुई। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति पांडे ने कहा कि युवा मोर्चा के द्वारा देश भर में कारगिल विजय के 25वें वर्षगांठ के अवसर पर देश के वीर सैनिकों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, इसी कड़ी में पलामू में वीर शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के प्रभारी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के घुसपैठियों के द्वारा भारत का मस्तक कहे जाने वाले कश्मीर में जब घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी तब मजबूत विचार वाले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा देश के जवानों को यह साफ निर्देश दिया गया कि किसी भी कीमत पर देश की 1 इंच भूमि पर भी घुसपैठिए नहीं घुस सके।मां भारती के लालों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए पुनः भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने का कार्य किया।जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि कारगिल के युद्ध में पलामू भी पीछे नहीं रहा है। पलामू के दो लाल शहीद युगंबर दीक्षित एवं शहीद प्रबोध महतो ने अपने दिलेरी और जाबाजी का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर करके भारत की भूमि पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम काम किया था। हम सब सदैव उनके ऋणी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्वेतांक गर्ग एवं धन्यवाद ज्ञापन विपुल गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर अविनाश वर्मा,दुर्गा जौहरी,अभिमन्यु तिवारी,गुड्डू खान, शिव कुमार मिश्रा,सोमेश सिंह,छोटू सिंह,रोहित शर्मा, विश्वजीत पाठक,चंद्रकांत सिंह,प्रभात कुमार,प्रकाश राय,श्रवण गुप्ता,प्रधान कुमार,राजीव रंजन,मनदीप प्रजापति,राजकुमार बर्मन,शैलेश सिंह, निरंजन मेहता,राजहंस अग्रवाल,विश्वजीत पाठक घनश्याम ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।