किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया में शुरू हुई बिहार राज्य अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता, किशनगंज के 19 खिलाड़ियों की भागीदारी

117 प्रतिभागियों के बीच जिले के खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद

किशनगंज,28जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में शुक्रवार से पूर्णिया स्थित खेल भवन में चार दिवसीय बिहार राज्य अंडर-13 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पटना, दरभंगा, भोजपुर, सहरसा, मुंगेर, मधेपुरा, छपरा, कटिहार और पूर्णिया समेत विभिन्न जिलों से कुल 117 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

किशनगंज जिले से कुल 19 प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं।
बालक वर्ग से 11 खिलाड़ी – आयुष कुमार, आदर्श भास्कर, हिमांश जैन, शरद बियानी, सार्थक कुमार, विवान दे, युवराज साह, शिवांश शेखर, अनिमेष सागर, मलय कुमार दास और मोहम्मद इरशाद आलम शामिल हैं।

वहीं बालिका वर्ग में 8 खिलाड़ी – पलचीन जैन, धान्वी कर्मकार, जयश्री प्रभा, लिसा साह, दिव्यांशा रंजन, अपर्णा शर्मा, साबा परवीन और आस्था कुमारी भाग ले रही हैं।

दिव्या कर्मकार इस टीम की प्रबंधक तथा कमल कर्मकार कोच की भूमिका निभा रहे हैं। प्रतियोगिता स्थल पर खिलाड़ियों के अभिभावक भी उपस्थित रहकर उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने किशनगंज के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
वहीं संघ के उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे, मो. कलीमुद्दीन, राकेश जैन, विमल मित्तल, डॉ. एम. आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉ. एम. हैदर, मुनव्वर रिज़वी, कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉ. नुसरत जहां और पदम जैन समेत अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!