ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : लगातार जरुरतमंद लोगो खाने की सामग्री पहुचाने का कार्य अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट कर रहा है:-अध्यक्ष रोहित चौधरी

किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह, अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जब से लाकडाउन हुआ है तब से लगातार कभी खिचरी तो कभी चावल मिक्स सब्जी बनाकर अलग अलग हिस्सों में लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है।ट्रस्ट के अध्यक्ष रोहित चौधरी ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा चावल, दाल आलु तेल भी बांटा जा सकता था परन्तु ऐसे लोगों का क्या होता जिनके पास बनाने के लिए कुछ भी साधन नहीं है।इस लिए हम सब जरूरत मंदों कि सहुलियत को देखते हुए खुद सुबह 5 बजे उठकर तैयारी में लग जाते हैं और 11 बजे से अलग अलग हिस्सों में 5 गाङीयो कि मदद् से 4000 लोगों से भी ज्यादा को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जाता है।श्री चौधरी ने बताया कि शहर के रूईधासा निजी निवास तथा बजार में बङी कोठी के पास से भोजन उपलब्ध कराया जाता है।उन्होंने बताया कि जब तक लाकडाउन रहेगा तब भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।श्री चौधरी से पता चला कि भोजन वितरण का खर्च का 80% वे अपने जेब से देते हैं और कुछ समान अलग अलग लोगों से मिलता है।श्री चौधरी का कहना था कि ऐसे लोगों को सोचना चाहिए जो 100 लोगों के बीच जाकर 10 को कुछ समान देकर फोटो खिचवा लेते हैं।इससे लोगों को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं वे लोग।अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य गण में मोहित चौधरी, सुधीर पानिग्रही, रवि कुमार, सिंकू, संदीप सिंह, आकाश कुमार, बनारसी, रोहित सिंह, श्याम कुमार, नीरज कुमार, योंग मोदी, इत्यादी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!