किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर किशनगंज में ERO बैठक आयोजित

राजनीतिक दलों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव, लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने पर जोर

किशनगंज, 14 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय, किशनगंज में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ERO सह SDM किशनगंज एवं ERO बहादुरगंज सह DCLR किशनगंज ने की। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सुचारु संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में जनता दल यूनाइटेड की ओर से कमाल अंजुम ने भाग लेते हुए निर्वाचन से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार, और नए मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं सुगम बनाया जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रह जाए। साथ ही मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की भी माँग की गई।

इस बैठक में अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं संबंधित पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही। सभी ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन को आवश्यक सुझाव दिए।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में प्रत्येक चरण की तैयारी गंभीरता से की जा रही है। साथ ही आम मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अभियान भी चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!