District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया : पोषण माह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों में दिखा उत्साह

पोषण मेला सह जागरूकता कार्यक्रम से पूर्व पलासी में हुआ आयोजन, बीईओ ने कहा – “चित्रों के माध्यम से बच्चे होंगे पोषण के प्रति जागरूक”

अररिया,18सितम्बर(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम,
पोषण माह के अवसर पर आगामी शुक्रवार को आयोजित होने वाले पोषण मेला सह जागरूकता कार्यक्रम से पहले गुरुवार को पलासी प्रखंड में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कलाकृतियों के माध्यम से पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य जैसे विषयों को जीवंत रूप दिया।यह चित्रकला प्रतियोगिता पलासी के प्लस टू लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय में आयोजित की गई, जिसमें तीन विद्यालयों के कुल 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 12 छात्र पलासी विद्यालय से, 15 छात्र प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, चण्डीपुर से और 11 छात्र प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालद्वार से शामिल हुए।

बच्चों में दिखा पोषण को लेकर उत्साह

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) प्रतिमा कुमारी ने कहा कि “इस प्रकार की रचनात्मक प्रतियोगिताएं बच्चों में न केवल प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों जैसे पोषण के प्रति भी जागरूक बनाती हैं।” उन्होंने आगे कहा कि चित्रकला के ज़रिए बच्चे पोषण जैसे गंभीर विषय को सरल ढंग से समझ सकते हैं।

इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो (CBC), दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने घोषणा की कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

यूनीसेफ, अररिया के प्रतिनिधि आशुतोष ने बच्चों को प्रतियोगिता का थीम समझाया और बताया कि यह प्रतियोगिता केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि एक सामाजिक अभियान का हिस्सा है।

शुक्रवार को होगा पोषण मेला सह जागरूकता कार्यक्रम

प्रखंड कार्यालय परिसर, पलासी में शुक्रवार को आयोजित होने वाले पोषण मेला कार्यक्रम में कई गतिविधियां प्रस्तावित हैं, जिनमें जनजागरूकता रैली, स्वच्छता ही सेवा-5.0 के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण, परिचर्चा, रंगोली, मेंहदी, कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम में आईसीडीएस, मध्याह्न भोजन योजना, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों के जनहितकारी स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही सीबीसी द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

शिक्षक भी रहे उत्साहित

चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार रंजीत, शिक्षक मो. इमामुद्दीन, नुपूर चक्रवर्ती, अमिताभ सक्सेना, पिंकी देवी, संतोष और शिखा उपस्थित थे। सभी ने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!