लोहरदगा में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज
लोहरदगानवेन्दु मिश्र। झारखंड में पंचायत चुनाव के बिगुल बजते ही जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र क्रय व नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन पत्र खरीदने एवं दाखिल को लेकर उम्मिदवारों में काफी चहल-पहल रहा। आज किस्को प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के लिए पांच नामांकन पत्र क्रय किया गया। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 07 नामांकन पत्र क्रय किया गया। ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 35 नामांकन पत्र क्रय किया गया। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 21 नामांकन पत्र खरीदा गया। इधर पेशरार प्रखंड में भी नामांकन पत्र क्रय करने को लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए केवल 01 नामांकन पत्र क्रय किया गया। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 03, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 17 नामांकन पत्र क्रय किया गया एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 10 नामांकन पत्र क्रय किया गया।