ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

माननीय कृषि मंत्री द्वारा बिहार राज्य बीज निगम के सेवानिवृत्त 04 कर्मियों के बीच वितरण किया गया सेवान्त लाभ

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री कुमार सर्वजीत द्वारा आज विकास भवन, नया सचिवालय अवस्थित अपने कार्यालय कक्ष में बिहार राज्य बीज निगम लि॰, पटना से सेवानिवृत्त हुए 04 कर्मियों के बीच सेवान्त लाभ का वितरण किया गया। इस अवसर पर डाॅ॰ आदित्य प्रकाश, कृषि निदेशक-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम लि॰, पटना एवं श्री संजय चन्द्र, निदेशक प्रशासन-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, बिहार राज्य बीज निगम लि॰, पटना उपस्थित थे।

माननीय कृषि मंत्री द्वारा कृषि विभाग के सेवानिवृत कर्मियों/पदाधिकारियों के सेवान्त लाभ का त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। आज उन्होंने बिहार राज्य बीज निगम लि0 के सेवानिवृत 4 (चार) कर्मियों क्रमशः श्री राधेश्वर राम, आॅपरेटर-सह-कनीय मेकैनिक को 15,45,770 रूपये, श्री शिवपति सिंह रात्रि प्रहरी को 13,17,322 रूपये, श्री भूवन सिंह, पदचर को 8,26,637 रूपये एवं श्री ललितेश्वर ठाकुर, लिपिक को उनके सेवान्त लाभ से संबंधित चेक प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!