District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में संभावित बाढ़-2025 को लेकर समीक्षा बैठक, तैयारियों को लेकर मंत्री ने जताया संतोष

मंत्री ने प्रशासन के कार्यों की सराहना की

किशनगंज,28 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, समाहरणालय स्थित महानंद सभागार में संभावित बाढ़-2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं जिला सह-प्रभारी मंत्री मोहम्मद जमा खान ने की।बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, एसडीओ लतीफुर रहमान, डीटीओ अरुण कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने जिले की भौगोलिक स्थिति, वर्षा के आंकड़ों एवं बाढ़ संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि किशनगंज बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला है, जहां अप्रैल 2025 में वर्षापात सामान्य से 106% अधिक और मई माह में अबतक 19.5% अधिक दर्ज किया गया है।

प्रमुख बाढ़ राहत तैयारियां इस प्रकार रहीं:

  • पॉलिथीन शीट्स: जिले में वर्तमान में 9812 पॉलिथीन शीट्स उपलब्ध हैं, जबकि 3500 अतिरिक्त शीट्स की अधियाचना की गई है।
  • नावों की व्यवस्था: 13 सरकारी नावें परिचालन में हैं और 37 निजी नाव मालिकों से अनुबंध किया गया है।
  • राहत शिविर: कुल 220 राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई केंद्र चिन्हित किए गए हैं।
  • स्वास्थ्य सेवाएं: ORS, ARV, ASV, हैलोजन टैब सहित 31 प्रकार की मानव दवाएं उपलब्ध हैं। 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 74 स्वास्थ्य इकाइयां कार्यरत हैं।
  • आनुग्रहिक अनुदान: अबतक 2748 परिवारों को ₹7000 प्रति परिवार की दर से ₹1.92 करोड़ की सहायता स्वीकृत की गई है।
  • तटबंध सुरक्षा: 14 कटाव निरोधक कार्य किए जा रहे हैं। प्रमुख तटबंधों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
  • पशुधन सुरक्षा: चारा, दवाएं एवं पशु शिविर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
  • विद्यालयों में जागरूकता: ‘सुरक्षित शनिवार’ कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं अभिभावकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
  • SDRF तैनाती: महोबथना स्थित SDRF भवन से मॉकड्रिल, पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण और स्थानीय आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

महिला संवाद एवं विशेष विकास शिविरों की पहल

जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष विकास शिविरों के माध्यम से 22 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनमें 70% से अधिक आवेदन निष्पादित हो चुके हैं। ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम के तहत 10 वाहनों के जरिए प्रतिदिन 20 स्थानों पर महिलाओं से संवाद किया जा रहा है। अब तक 20,000 से अधिक आकांक्षाएं प्राप्त हुई हैं और 1.5 लाख से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही है।

नगर संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत 6 वार्डों के 41 मोहल्लों की 110 समस्याओं को सुना गया और समाधान की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है।

मंत्री ने प्रशासन के कार्यों की सराहना की

बैठक के अंत में मंत्री मोहम्मद जमा खान ने जिला प्रशासन की तैयारियों को संतोषजनक बताते हुए कहा कि “जिले में बाढ़ से निपटने की दिशा में किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। ये कार्य सरकार की मंशा के अनुरूप हैं।” उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि “आप सभी समन्वय और तत्परता से कार्य कर यह उदाहरण प्रस्तुत करें कि आपदा को किस प्रकार न्यूनतम किया जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button