किशनगंज में 25 अगस्त से लगेगा रोजगार ऋण वसूली शिविर, बकायेदारों से की गई उपस्थिति की अपील
किशनगंज,20अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना एवं शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत वितरित ऋण की वसूली को लेकर किशनगंज समाहरणालय परिसर स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में 25 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक छह दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड, पटना के निर्देशानुसार आयोजित हो रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी ऋणधारक जो अब तक बकाया किस्तों का भुगतान नहीं कर पाए हैं, वे निर्धारित तिथियों में शिविर में आकर अपनी बकाया राशि जमा करें।
इस शिविर के माध्यम से विशेष रूप से मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना और शिक्षा ऋण योजना के लाभार्थियों से बकाया राशि की वसूली तेज की जाएगी।
प्रशासन की अपील:
सभी बकायेदारों से अनुरोध है कि वे शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर बकाया राशि का भुगतान करें ताकि आगे की कार्रवाई से बचा जा सके।