किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में 22 दिनों में 2.28 लाख का जुर्माना वसूला, यातायात नियमों के पालन पर जोर

हेलमेट पहनें, ट्रैफिक नियमों का करें पालन – यातायात पुलिस की अपील

किशनगंज,22मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। मात्र 22 दिनों में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से 2 लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। यह आंकड़ा 1 मई से 22 मई तक का है। इसमें बिना हेलमेट वाहन चलाना, नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाना, बिना इंश्योरेंस वाहन चलाना और अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन शामिल है।

यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद ने जानकारी दी कि जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यदि लोग हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है। हेलमेट पुलिस के डर से नहीं, अपनी सुरक्षा के लिए पहनें।”

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रिपल लोडिंग पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और नियम सभी के लिए एक समान हैं। वहीं, एसपी सागर कुमार ने हाल ही में हुई क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस मशीन के माध्यम से चालान काटने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था फिलहाल सदर थाना, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन और यातायात थाना में लागू है।

अवैध पार्किंग करने वालों पर भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर अनधिकृत रूप से वाहन खड़ा करने वालों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में चेकिंग अभियान और तेज किया जाएगा।

यातायात विभाग की अपील है कि लोग स्वयं जागरूक होकर नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!