पूर्णिया में अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

पूर्णिया,15जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी एवं उपाध्यक्ष सरदार लखबिंदर सिंह लक्खा ने मंगलवार को पूर्णिया जिला में अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि बिहार सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे एवं प्रभावी रूप से लक्षित समुदाय तक पहुंचे।बैठक में जिले के लगभग सभी विभागों के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। योजनाओं के क्रियान्वयन, जमीनी हालात और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। आयोग के अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाए, जिससे वास्तविक लाभार्थी लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर पूर्णिया गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का सम्मान भी किया गया। समिति ने अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी कुछ स्थानीय समस्याओं को भी साझा किया, जिन पर आयोग की ओर से शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।अध्यक्ष श्री बलियावी ने कहा कि “अल्पसंख्यक आयोग सरकार और समाज के बीच सेतु के रूप में कार्य कर रहा है। हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी योग्य लाभार्थी को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े।”
बैठक को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई है, और यह आशा जताई जा रही है कि इस तरह की बैठकों से प्रशासनिक सक्रियता और जवाबदेही में और वृद्धि होगी।