ताजा खबरराजनीति

शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए अठ्ठाईस अरब से अधिक राशि जारी- सम्राट चौधरी*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत जिला परिषद् एवं विभिन्न नगर निकायों के तहत स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान हेतु कुल 28,18,62,96,000/- (अठ्ठाईस अरब अठ्‌ठारह करोड़ बासठ लाख छियान्वे हजार रूपये) मात्र के सहायक अनुदान की स्वीकृति एवं विमुक्ति की स्वीकृति प्रदान की दी गई।

श्री चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत जिला परिषद् एवं विभिन्न नगर निकायों के तहत स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान हेतु कुल उपबंधित राशि 28,18,62,96,000/- (अठ्ठाईस अरब अठ्‌ठारह करोड़ बासठ लाख छियान्वे हजार रूपये) मात्र की राशि उपबंधित है, जिसकी विमुक्त की जानी थी।

राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत जिला परिषद्, विभिन्न नगर निकायों एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत माध्यमिक शिक्षक / उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान हेतु सहायक अनुदान वेतन के रूप में राशि उपलब्ध कराया जाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!