किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज में कर्मी प्रदीप कुमार दास को दी गई भावभीनी विदाई

किशनगंज,31जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के कर्मचारी प्रदीप कुमार दास 42 वर्षों की दीर्घकालीन सेवा के उपरांत शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। समारोह के दौरान उपस्थित शिक्षक, कर्मी एवं छात्र-छात्राएं भावुक नजर आए।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने कहा कि वर्ष 1984 में मारवाड़ी कॉलेज में नियुक्त प्रदीप कुमार दास ने अपने 42 वर्षों के सेवाकाल में पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य किया। उन्होंने कहा कि श्री दास ने महाविद्यालय को सदैव अपने परिवार की तरह माना और संस्थान के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय रहा।
प्रो.(डॉ.) सजल प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदीप कुमार दास अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के कारण महाविद्यालय के अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्य व्यवहार से सभी सहकर्मियों को सीख लेनी चाहिए।
विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो.(डॉ.) ए.के. पांडेय ने कहा कि प्रदीप कुमार दास लंबे समय तक महाविद्यालय के परीक्षा विभाग में कार्यरत रहे और उनकी कार्यशैली के कारण परीक्षा संचालन एवं उत्तरपुस्तिकाओं के संधारण में कभी कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई। विदाई समारोह में अपने संबोधन के दौरान प्रदीप कुमार दास भावुक हो उठे। उन्होंने अपने नियोक्ता एवं तत्कालीन प्रधानाचार्य स्व. अभय कृष्ण प्रसाद को स्मरण करते हुए महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अपने सेवाकाल के दौरान हुई किसी भी भूल-चूक के लिए क्षमायाचना की।
इस अवसर पर राजकुमार ने भी अपने सहकर्मी की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. क़सीम अख़्तर ने किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने भी प्रदीप कुमार दास को भावपूर्ण विदाई दी।
इस मौके पर कुमार साकेत, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. मनारुल हक, डॉ. विजयेता दास, डॉ. उमाशंकर भारती, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. बीरेन्द्र कुमार पासवान, अर्णव लाहिड़ी, रविकांत गुंजन, आशुतोष, बिरजू, संजय, अशोक दास, राजेश, मुन्ना, गोपाल सहित अन्य शिक्षक, कर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



