अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने तीन ट्रक में लदे 50 मवेशी किया जप्त, नौ तस्कर गिरफ्तार।

किशनगंज, 29 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, फरीद अहमद, भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वी वाहिनी के जवानों द्वारा एफ समवाय कुर्लीकोट वाह्य सीमा चौकी तवलवीटा एवं वाह्य सीमा चौकी खटखटी के जवानों द्वारा कार्यवाही करते हुए भारत-नेपाल सीमास्तंभ संख्या 108/7 के समीप मवेशी लदे 03 ट्रक को जब्त किया है। कार्यवाही के दौरान 9 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। मवेशी को किशनगंज से पश्चिम बंगाल में अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। समवाय कुर्लीकोट में तैनात सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने गश्त के दौरान ट्रक को रोकने पर और तलाशी लेने पर 03 ट्रकों में मवेशी को भर कर किशनगंज से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। जिसको नाका पॉइंट रेलवे ओवर ब्रिज ठाकुरगंज के पास रोके जाने पर जब्त किया गया। कार्रवाई में 9 तस्करी के आरोपी सहित 03 ट्रक एवं 50 मवेशी को जवानों द्वारा जब्त किया गया। तस्करी में शामिल मुर सलीम, पिता-स्व० इदरीस कुरैशी, मकान नंबर-174, बरनावा बागपत यूपी, जयबुर रहमान, पिता-मो. इकबाल, गांव-लालापु, पो०-पानपुर, पीएस-जमालगुडी, जिला-दिशपुर, असम नजीमुद्दीन, पिता-समसुई हक, गांव-घुगुबारी, पो०-घुगुबारी, जिला-बारपेटा, असम, मो. नासिर, पिता-मो. सिराजुद्दीन, गांव-हरिहरपुर, पो०-डिगरी, थाना-रौतदा, जिला-कटिहार, बिहार, हजरत अंसारी, पिता-अली हुसैन, गांव-नीमापुरब टोला, पो०-रिसाना, थाना-मनिहारी, जिला-कटिहार, बिहार, मजहरुल हक, पिता-स्व० अब्दुल उदुल, गांव-दगराघाट, पो०-चदैवा, पीएस-बाईसी, जिला-पूर्णिया, बिहार, अली अकबर, पिता-नूर मोहम्मद, गांव-शेखपुरा, थाना-दालखोला, जिला-उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल, दसू यादव, पिता-सुरेन लाल यादव, ग्राम-महामदियां, जिला-पूर्णिया, बिहार, एवं अब्दुल मतीन, पिता-नाजिर हुसैन, गांव-डगराघाट, पो०-चदैवा, पीएस-बैसी, जिला-पूर्णिया, बिहार जब्त किए गए सभी गौवंश, तीन ट्रकों एवं 09 तस्करों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के साथ ठाकुरगंज पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!