ठाकुरगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में बढ़ी चुनावी सतर्कता: ठाकुरगंज-बहादुरगंज मार्ग पर प्रशासन ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

किशनगंज,14अक्टूबर(के.स.)। फरीद अहमद, आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार शाम ठाकुरगंज-बहादुरगंज एनएच-327E मार्ग पर सूखानी थाना क्षेत्र के गंभीरगढ़ चौक के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

पुलिस प्रशासन एवं बीएसएफ (BSF) की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान नशीले पदार्थों, अवैध सामानों और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई। साथ ही वाहन चालकों के कागजात एवं ड्राइविंग लाइसेंस की भी विस्तृत जांच की गई।

प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या चुनाव में बाधा डालने वाले तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!