ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना नगर निगम के उप मुख्य पार्षद का चुनाव निर्वाची पदाधिकारी- सह जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:; निर्वाची पदाधिकारी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप 11:00 बजे पूर्वा से 12:00 बजे मध्याह् तक पार्षदों की उपस्थिति सभाकक्ष में सुनिश्चित कराई गई। इसके उपरांत उप मुख्य पार्षद के चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया एवं तकनीकी पहलू की संक्षिप्त जानकारी पार्षदों को दी गई । फिर उप मुख्य पार्षद के चुनाव हेतु नामांकन ,उसकी संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापसी, मतपत्र की तैयारी संबंधी चरणबद्ध प्रक्रिया पूरी की गई। उक्त प्रक्रिया पूरा करने के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी की अनुमति से मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई।

पटना नगर निगम के 75 वार्ड में से वार्ड संख्या 20 रिक्त है। इस प्रकार 74 वार्ड पार्षदों में से उप मुख्य पार्षद के चुनाव हेतु कुल 59 पार्षद उपस्थित हुए। विहित प्रक्रिया के अनुरूप प्रपत्र 26 में दो उम्मीदवारों श्रीमती सुचित्रा सिंह वार्ड नंबर 22 बी तथा श्रीमती रजनी देवी वार्ड नंबर 22 सी ने नामांकन किया। फिर निर्वाची पदाधिकारी की अनुमति से सभी 59 वार्ड पार्षदों द्वारा बारी-बारी से मतदान किया गया। मतदान के उपरांत एक मत अवैध पाया गया। इस प्रकार 58 मत में से 15 मत श्रीमती सुचित्रा सिंह को तथा 43 मत श्रीमती रजनी देवी को प्राप्त हुए।अतएव निर्वाची पदाधिकारी द्वारा श्रीमती रजनी देवी को उप मुख्य पार्षद पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुरूप श्रीमती रजनी देवी को उप मुख्य पार्षद के लिए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा शपथ भी दिलाया गया। निर्वाची पदाधिकारी के कार्य में सहयोग करने के लिए अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी की तैनाती की गई थी। पटना नगर निगम के उप मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए समाहरणालय मे सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई थी। समाहरणालय की ओर पूरब एवं पश्चिम से आने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट बनाए गए थे तथा पुलिस की तैनाती की गई थी। इस प्रकार पटना नगर निगम के उप मुख्य पार्षद का चुनाव निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button