District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निर्वाचन की गतिविधियों का डीएम के द्वारा किया जा रहा अनुश्रवण।

डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार बिहार विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन 2023 हेतु प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी ने विभिन्न बूथों का लिया गया जायजा।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ के द्वारा निर्गत संयुक्त आदेश द्वारा बिहार विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन 2023 अंतर्गत शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान हेतु चार जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी दंडाधिकारी आवंटित जोन में प्रातः 7 बजे से भ्रमण कर बूथ का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान विभिन्न प्रखंड, अंचल मुख्यालयों में अवस्थित बूथों का निरीक्षण किया गया तथा निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित हो रहे निर्वाचन प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रही जा रही है। डीएम ने कहा है कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। सभी पीसीसीपी मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी से कार्यरत है।भ्रमण के दौरान वरीय पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, सुचारू मतदान आदि के संदर्भ में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्बर, मतदान कर्मियों से जानकारी प्राप्त की गयी। गौर करे कि जोनल दंडाधिकारी में जिला प्रशासन के तेज तर्रार वरीय पदाधिकारी कार्यरत है। जोनल मजिस्ट्रेट में डीडीसी, एडीएम, एडीएम (लोक शिकायत), जिला स्थापना उप समाहर्त्ता को दायित्व आवंटित किए गए है। साथ ही, जिलास्तर पर संचालित कंट्रोल रूम प्रातः से ही एक्टिव है। किसी प्रकार की सूचना 06456225152 पर दी जा सकती है। मतदान 4 बजे तक जारी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार 2 बजे तक लगभग 72% मतदान हो चुके हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को ससमय सभी अद्यतन प्रतिवेदन बिहार निर्वाचन आयोग को समर्पित करते रहने हेतु डीएम ने पूर्व में ही निर्देशित किया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। साथ ही पोलिंग पार्टी के समक्ष उत्पन्न परेशानियों को दूर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!